Pradosh Vrat 2022: प्रदोष व्रत में क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए | Boldsky *Rilegious

2022-12-20 1,561

शास्त्रों में बताया गया है कि प्रदोष व्रत का दिन भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने का दिन है. जो प्रदोष व्रत बुधवार के दिन पड़ता है, उसे बुध प्रदोष व्रत कहते हैं, जो शनिवार के दिन पड़े उसे शनि प्रदोष व्रत कहते हैं. इस व्रत को करने से मन की हर इच्छा को पूरा किया जा सकता है. इस व्रत से नौकरी और व्यापार में भी सफलता मिल सकती है. हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है. इस बार बुध प्रदोष व्रत पौष माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 21 दिसंबर 2022 को पड़ रहा है. ये साल का आखिरी प्रदोष व्रत है. तो चलिए आपको बताते हैं कि प्रदोष व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं

It has been said in the scriptures that the day of Pradosh Vrat is the day to get the blessings of Lord Bholenath. The Pradosh Vrat that falls on Wednesday is called Budh Pradosh Vrat, the one that falls on Saturday is called Shani Pradosh Vrat. By observing this fast, every desire of the mind can be fulfilled. With this fast one can get success in job and business also. Pradosh Vrat is observed on the Trayodashi date of both the fortnights of every month. This time Budh Pradosh Vrat is falling on 21 December 2022, the Trayodashi date of Krishna Paksha of Paush month. This is the last Pradosh fast of the year. So let us tell you what to eat and what not to do during Pradosh Vrat.

#Pradoshvrat2022 #PradoshvratNiyam

Videos similaires